दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में आज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

Slider उत्तराखंड रोजगार / शिक्षा

आज विद्यायल दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में आज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में चैयरमैन केशव मोहन जी , डायरेक्टर संजय कुकशाल , प्रधानाध्यापिका मति नीलम थापलियाल ,अभिभावक राजकुमार सिंह पुण्डीर, अजय कुमार पुंडीर ,मति एवम् श्री मान लोहानी जी, बच्चे और अध्यापक शामिल हुए ।

इसमें स्कूल के हेड बॉय चैतन्य और हेड गर्ल सानिया का चुनाव किया गया । हेड बॉय , हेड गर्ल और हाउस प्रीफेक्ट को बेजिस दिए गए । उनके उत्साहवर्धन के लिए बेजिस उनके अभिभावकों, डायरेक्टर , चैयरमैन, प्रधानाचार्या और अध्यापकों द्वारा पहनाए गए ।

डायरेक्टर संजय कुकशाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों और उनकी भूमिकाओं से अवगत करवाया कि वे एक जिम्मेदार विद्यार्थी नायक / नेता की भूमिका को निभाएंगे । स्कूल के सभी प्रकार के क्रिया-कलापों में अपनी उपस्थिति रखेंगे । और भविष्य में होने वाले स्कूल के कार्यक्रमों में अपना सहयोग देंगे।

चैयरमैन केशव मोहन जी ने अपने बचपन की स्कूल की यादें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने भी विद्यालय जीवन में रहते हुए इस भूमिका को अच्छी तरह निभाया था।

प्रधानाचार्या श्री मति नीलम थपलियाल जी ने उन पर अपना भरोसा जताया । और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनायएँ दी। प्रधानाचार्या जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक स्कूल लीडर की पहचान विद्यार्थी की दूरदर्शिता है ।

कॉर्डिनेटर स्वेच्छा बमराड़ा जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *