कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत व प्रीतम सिंह की बैठक राजनीतिक गलियारों में हल-चल तेज

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड में कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आपसी खाई को भरने में जुट गई है। जी हां कांग्रेस में एक दूसरे से 36 का आंकड़ा रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह की बुधवार को हुई बैठक में सभी गिले शिकवे को दरकिनार कर 2024 की तैयारियों व रणनीति पर चर्चा हुई है। कांग्रेस के इन दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात ने उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीति में बड़ा उबाल ला दिया हैं ।

कभी एक दौर था जब प्रीतम सिंह हरीश रावत के बहुत करीबियों में माना जाता था । परन्तु 2002 में कांग्रेस की तिवारी सरकार में इन दोनों में एक बड़ी खाई देखने को मिली । फिर वर्ष 2012 में कांग्रेस की बहुगुणा सरकार में ये खाई बढ़ती चली गई और एक समय आया कि दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकते थे। परन्तु अब कांग्रेस हाईकमान की भारत जोड़ो यात्रा के बाद जहा राष्ट्रीय मंच में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवरों में बदलाव देखने को मिल रहा है तो वही अब प्रदेश में भी कांग्रेस नेताओं के बीच गहरी खाई भरने का भी काम शुरू हो गया है।

जिसका एक उदाहरण उत्तराखंड की कांग्रेस पार्टी के नेताओं में एक जुटता की बैठकों का दौर देखने को मिल रहा है।