उत्तराखंडी चित्रगीत “मास्टर जी” का लोकार्पण मसक़बीन यूट्यूब पर किया गया

Slider उत्तराखंड देश

राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल उत्तरकाशी में उत्तराखंडी चित्रगीत “मास्टर जी” का लोकार्पण मसक़बीन यूट्यूब पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेत्री कलाकार श्वेता महारा, निर्माता कमल जोशी, निर्देशक सोहन चौहान, अभिनेता कलाकार मुकेश शर्मा घनसाला, सुरक्षा रावत, उद्घोषिका राखी धनाई एवं बाल कलाकार आलोक असवाल, नैतिक असवाल, आरुषि, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

शिक्षक और छात्रों के बीच संवाद का ताना-बाना लिए यह गीत उत्तराखंड की प्रसिद्ध मसकबीन स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है। इससे पूर्व सुपरहिट गीत क्रीम पौड़रा, स्याळि रामदेई, हे मधु एवं ढाई हाथे धमेली आदि गीतों का निर्माण इन्हीं के द्वारा किया गया है। “मास्टर जी” गीत- सुनील कुमार व प्रेम बिष्ट, स्वर- किशन महिपाल,आदित्य सिंह, वीडियोग्राफी व एडिटिंग- क्रिएटिव बुड़बक टीम, मेकअप- क्रिस्टी नेगी, सह निर्देशन- अंकित नेगी, मुकि रावत, संगीत- विनोद चौहान, रिदम – सुभाष पाण्डेय, रिकार्डिस्ट – पवन गुसाईं (केदार स्टूडियो)

उत्तरकाशी के दुर्गम विद्यालय श्रीकालखाल और ग्राम नैपड़़ में इसका फिल्मांकन किया गया है।
कलाकार बच्चों और आगंतुकों ने अपने बचपन एवं शूटिंग के दौरान के अनुभव साझा किए। भोजन माताओं एवं सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

गीत फिल्मांकन के दौरान कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अभिनय, नृत्य, वेशभूषा, रूप सज्जा एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन राखी धनाई व सुरक्षा रावत ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रामपति, पीटीए अध्यक्ष हरीश पोखरियाल, माता प्रसाद भट्ट विनोद पोखरियाल, आशीष बिजल्वाण आदि ने अपने विचार रखे एवं सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त आयोजन में अंकित नेगी, गौरव, रमेश बिष्ट, अनिल सेमवाल, राजेश लाल, धीरज असवाल, अंबिका नौटियाल, समीर पोखरियाल, विवेक नौटियाल, ज्योति, अमृता, सोनम, संध्या, साक्षी, सपना, आशीना, शिवानी, सिमरन, मीनाक्षी, सुमनी, सचिन, क्रिश असवाल, सुमित, रोहित, अंशुल, नैतिक, आदि का विशेष योगदान रहा।

विद्यालय परिसर में फूल एवं फल के पौधे भी रोपे गए। कलाकार श्वेता ने बच्चों के साथ अपने सुपरहिट गीतों में नृत्य भी किया। जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *