Big Breaking: आपदा के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद तपोवन विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना की टनल से निकले दो शव

Slider उत्तराखंड

आपदा के एक साल से अधिक का समय हो गया है पर एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना की टनल से शवों के मिलने का  सिलसिला अभी भी जारी है. इसी बीच 9 जून को तपोवन-विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना की टनल में दो क्षत-विक्षत शव पाए गए. अधिकारियों ने कहा कि टनल की साफ-सफाई के दौरान आपदा के दौरान मृत दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक शव का सिर गायब है और दूसरे का शव विक्षत अवस्था में टनल के अंदर से बरामद हुआ है. सात फरवरी 2021 को ऋषि गंगा में ग्लेशियर टूटने से एनटीपीसी की 520 मेगावाट की तपोवन टनल और बैराज में मलबा और पानी घुसने से करीब 205 लोग जिंदा मलबे में दफन हो गए थे. अब भी मलबे में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है.

 

एनटीपीसी की इस टनल में अभी भी कई टन मलबे में शव फंसे हुए हैं. पानी के सैलाब ने ऋषि गंगा जलविद्युत परियोजना को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. बिना सिर वाले शव की पहचान जोशीमठ के पास ढाक गांव के हरीश सिंह के रूप में हुई है. दूसरे शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि त्रासदी के बाद कुल 205 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनमें से अब तक 82 शव और एक मानव अंग बरामद हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *