मणिपुर की घटना से देश में उबाल , पीएम मोदी बोले गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा, सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, विपक्षी दलों का हंगामा

Slider उत्तराखंड देश राजनीति विदेश

दंगों की मार झेल रहा मणिपुर में घटित दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व बलात्कार जैसी शर्मनाक करने वाली घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। जनता से लेकर राजनेताओं तक, हर कोई इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा कर रहा है। मणिपुर में दंगों के दौरान दो महिलाओं को नग्न कर दंगाइयों ने सरे आम सड़को में घुमाने की इस घटना पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंगाइयों से सख्ती के साथ निपटने की बात कही, गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर पूरे मामले पर चर्चा की। वही अब देशी की सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने गुरुवार आज 20 जुलाई को सरकार से कहा कि अगर आप के बस में कुछ नहीं  है हम कर सकते है । इस बीच मानसून सत्र की बीच संसद में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया ।

मानसून सत्र में पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा कि आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो शर्मसार घटना सामने आई है, वो देश के सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। ये पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं ? वो अपनी जगह हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मणिपुर में देश की बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता।

वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने इस शर्मसार करने वाली घटना पर कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली इस घिनौने अपराध में शामिल एक गिरफ्तारी की गई हैं। साथ ही पूरे मामले की गहन जांच चल रही है और सरकार यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाएगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *