सरकारी व प्रशासनिक भवनों के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा : मुख्यमंत्री धामी

Slider उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.बी द्वितीय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का आज लोकार्पण किया व अन्य भवनों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इसका लोकार्पण बीते वर्ष दिसम्बर माह में हो जाना चाहिए था। परन्तु किन्हीं कारणों से उस समय नहीं हो पाया परंतु अब जाकर इस भवन का लोकार्पण हो रहा है इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किसी भी कार्य को ठीक से करने के लिए किसी भी संस्था को एक अच्छे भवन व आवास की आवश्यकता होती है । जहाँ पर कर्मचारियों द्वारा एक अच्छे माहौल में काम को ठीक तरह से रूप रेखा दी जाए और अच्छे सौहार्द में रणनीति तय कीजिए इसके लिए एक अच्छे कार्यालय के भवन की आवश्यकता होती है। इन सभी के लिए इस नव निर्माण भवन में हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का कार्य अच्छा हुआ है। भविष्य में कोई भी सरकारी भवन बने तो उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना आवश्यक है भले ही कुछ पैसा ज्यादा लग जाए परंतु भवन गुणवत्ता व सुंदरता होना बहुत आवश्यक है। यदि सरकारी भवनों में कम पैसा लगाया जाए और भवन का निर्माण भी कोई अच्छा नहीं होता जिससे जान माल के नुकसान का भय बना रहता है। इसलिए भवनों के निर्माण में पैसे की कमी हमारी सरकार नहीं आने देगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर , अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *