मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

Slider उत्तराखंड

लखनऊ :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिहं का देर रात सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। साथ ही इस दुर्घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है । इस दुर्घटना में उनके ड्राइवर की हालत भी नाजुक बनी हुई है। ये हादसा गोरखपुर- लखनऊ फोरलेन पर खजौली चौकी के पास हुआ।

गोरखपुर से लखनऊ के लिए निकले थे मोतीलाल सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह और उनकी पत्नी अपनी स्कॉर्पियो SUV car से रात को गोरखपुर से लखनऊ को निकले थे। तभी देर रात एक बजे करीब बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जिसमें दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। फिर दोनों को गोरखपुर चिकित्सालय ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने मोतीलाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। अब उनकी पत्नी को राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया है।

दुर्घटना की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है :

जानकारों के मुताबिक जब मुख्यमंत्री  के ओएसडी मोतीलाल सिंह की स्कॉर्पियो कार देर रात एक बजे करीब खजौली के पास पहुंची तो तभी उनकी कार के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ओएसडी मोतीलाल सिंह की दुर्घटना में मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले जांच करने के भी निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *