उत्तराखंड में जाली नोटों का अम्बार, जाँच एजेंसियां हुई सतर्क

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड में पिछले दो वर्षों में नकली मुद्रा की जब्ती में 59% की वृद्धि हुई है, जिसमें सबसे अधिक राशि देहरादून जिले में जब्त की गई है।राज्य डी.जी.पी, अशोक कुमार ने कहा, “जब्त किए गए नकली नोटों की संख्या में वृद्धि पुलिस की चौकसी में वृद्धि के कारण हुई है।”

राज्य पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में विगत वर्षों में नकली मुद्रा में बढ़ोतरी हुई है। 2020 में ₹4.09 लाख,  2021 में ₹4.84 लाख जाली नोट बरामद हुए थे, वहीं  यह आकंड़ा २०२२ में बढ़कर ₹7.68 लाख हो गया है । 

जांच के दौरान,दो आरोपी धर पकड़े गए,दोनों आरोपी यूपी के बिजनौर के रहने वाले है। ये आरोपी उच्च गुणवत्ता वाले कागज के साथ प्रिंटर का उपयोग करके नकली नोट छाप रहे थे।

आंकड़ों के अनुसार, देहरादून जिले में सबसे अधिक,अब तक, ₹6.85 लाख नकली मुद्रा ज़ब्त हो चुकी है, इसके बाद हरिद्वार में ₹83000 और टिहरी गढ़व्हाल में ₹800 के नोट जब्त किये गए। राज्य बैंक से ₹२३०० के नोट बरामद किये गए। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *