हरिद्वार: जब घर मे घुस आया मगरमच्छ मचा हड़कंप

Slider Wildlife उत्तराखंड

हरिद्वार/लक्सर:
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत भिककपुर में एक ग्रमीण के घर में जब मगरमच्छ घुस आने से मौके पर हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर गंगा नदी में वापस छोड़ दिया। घटना लक्सर तहसील के गांव भिक्कमपुर की है।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी मोहब्बत का घर तालाब के पास है। देर रात मोहब्बत अपने घर में सोया हुआ था। रात करीब 12 बजे मोहब्बत की नींद खुली तो उसने अपनी खाट के नीचे एक विशालकाय मगरमच्छ देखा। मगरमच्छ को देखते ही मोहब्बत के होश उड़ गए और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
इसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के दारोगा जातीराम ने दल बल के साथ एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया । लक्सर वन विभाग रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने समय से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गंगा नदी की नील धारा में छोड़ दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *