अंतराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर आयोजन अंतराष्ट्रीय कम्पनी एलर्गन के सहायतार्थ किया गया

Slider उत्तराखंड

अंतराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर विवेकानंद नेत्रालय, रामकृष्ण मिशन देहरादून में आज 18 मार्च 2023 ,को पूर्ण चिकित्सा मूल्यांकन (CME) कार्यक्रम का आयोजन अंतराष्ट्रीय कम्पनी एलर्गन के सहायतार्थ किया गया ।

कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के अध्यक्ष स्वामी असीमात्मानन्द जी महाराज , विवेकानंद नेत्रालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर मानसी गुसाईं , स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट कि डॉक्टर नीलम वर्मा ,विवेकानंद पॉलीक्लिनिक लखनऊ की डॉक्टर जिम्मी मित्तल व देहरादून के अन्य नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे, कार्यक्रम में डॉ अंकित गुप्ता ने विजुअल फील्ड दोष व ग्लूकोमा की नवीनतम जानकारी दी, डॉक्टर मानसी गुसाई ने काला मोतिया यानी ग्लूकोमा के बारे में मरीजों को जागरूक करने हेतु एक नवीन प्रणाली विकसित करने हेतु जोर दिया व यह भी जानकारी दी की काला मोतिया लाइलाज नहीं है, समय रहते इसका उचित प्रबंधन किया जा सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी असीमानंद महाराज ने सभी नेत्र नेत्र विशेषज्ञों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में काले मोतियों के रोकथाम हेतु कार्य करें व मरीजों को इस गंभीर रोग की जानकारी दे ताकि समय रहते इलाज होने से मरीजों को अंध्यता से बचाया जा सके।