बॉलीवुड घमासान: आज अनुपम खेर मुंह में दही जमा कर बेशर्मी से चुप बैठे है: केआरके

Slider उत्तराखंड

नई दिल्ली:
लगातार भारतीय रुपया गिरकर 80 रुपये प्रति डॉलर के करीब पहुंच गया हैं। इससे कच्चे तेल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों तक का आयात, विदेशी शिक्षा और विदेश यात्रा महंगी होने के साथ ही महंगाई की स्थिति और खराब होने की आशंका है। वही इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर धावा बोल दिया हैं। सोशल मीडिया पर भी गिरते रुपये पर बहस छिड़ी हैं। वहीं बॉलीवुड के एक्टर कमाल आर.खान ने गिरते रूपये पर अनुपम खेर पर तंज कस डाला है। जो चर्चाओं में चल रहा है।

KRK ने ट्वीट कर अनुपम खेर पर तंज कसते हुए लिखा है- जब 1$ = ₹56 था तो नरेंद्र मोदी पीएम मनमोहन सिंह की आलोचना कर रहे थे। अनुपम खेर मनमोहन सिंह को गाली देते थे। आज जब 1$=₹80.05 तो ये सब लोग मुंह में दही जमा कर, बेशर्मी का दमन पकड़कर चुपचाप बैठे हैं।

वही साथ ही केआरके ने एक ट्वीट और लिखते हुए कहा है कि आज किसी को परवाह नहीं है कि रुपये की कीमत क्या है ? कीमतें क्या हैं? देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है? हर कोई हिंदू मुस्लिम में ही व्यस्त है और मोदी जी भी फेकम फेक करने में व्यस्त हैं। और मैं उन्हें बिल्कुल भी दोष नहीं देता, क्योंकि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं जानतें।

साथ ही कई ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए KRK को घेरा भी है। परन्तु अभी तक अनुपम खेर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *