भूमि घोटाले में ED ने IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया

Slider उत्तराखंड

झारखंड/रांची:

बड़ी खबर झारखंड से जहा रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के सचिव आईएएस अफसर छविरंजन को ED ने दस घंटे की गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं।ED कार्यालय में बृहस्पतिवार को पेश छविरंजन की गिरफ्तारी रांची के सेना जमीन घोटाले में मिले पुख्ता सबूतों के तथ्यों के आधार पर की है। ED ने इस मामले में 13 अप्रैल को सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था। ED की गिरफ्त में आये आरोपियों ने पूछताछ में बताया था की उन्होंने जो भी किया, IAS छविरंजन के कहने के अनुसार किया हैं । इसके बाद, 24 अप्रैल को ED ने सातों आरोपियों के साथ रंजन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी। जांच में पता चला कि रांची में जमीन के कागजात में हेर-फेर और इसकी बिक्री में आईएएस छविरंजन का मास्टर माइंड वाली भूमिका थी। जिसके बाद ED ने कई पहलुओं के मद्देनजर अपनी जांच को आगे बढ़ा कर पूरे मामले को खंगाला तो आईएएस अधिकारी छविरंजन पर ही पूरे मामले की सुई रिंगि जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।