थौलधार विकास खंड पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Slider उत्तराखंड

टिहरी : 

ग्राम स्वराज अभियान का लक्ष्य बेहतर प्लानिंग, रिपोर्टिंग और कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। जिसमे प्रधानों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कारवाई गयी।
पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनर सरोज ध्यानी और अतुल ध्यानी द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी के साथ साथ स्वयं के राजस्व स्रोत, पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस डिजिटल साक्षरता विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों के द्वारा जानकारी दी गयी कि यदि इस तरह का प्रशिक्षण गांव के लोगों के लिए भी होगा तो और बेहतर रहेगा, तभी गांव का सर्वांगीण विकास संभव हो पायेगा।
स्वच्छता के तहत सतत विकास के लक्ष्य पर भी चर्चा हुई कि गयी कि किस तरह से प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए, जिसमे सभी लाइन लिस्टेड डिपार्टमेंट से लेकर स्टेकहोल्डरों द्वारा सहयोग दिया जाना चाहिए साथ ही सभी को अपशिष्ट मे कमी, शिक्षा और जागरूकता पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर विशेष बातचीत करनी चाहिए। इस प्रशिक्षण में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, क्षेत्रपंचात सदस्य उपस्थित रहे।