राजस्व स्रोत, पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस डिजिटल साक्षरता विषयों पर कार्यशाला का आयोजन

Slider उत्तराखंड

ग्राम स्वराज अभियान के तहत देवप्रयाग विकास खंड के भटकोट न्याय पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीए प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनक 24/2/2023 व 25/2/23 को सम्पन्न।

पंचायती राज विभाग के तत्वघान मैं ग्राम स्वराज अभियान परीक्षण कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को स्वयं के राजस्व स्रोत, पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस डिजिटल साक्षरता विषयों पर प्रषिक्षण कार्यक्रम न्याय पंचायत पलेठी बनगड मैं 24/2/23 को शुभारंभ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी  वीरेंद्र चौहान जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, क्षेत्रपंचात सदस्य व सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्द्येश्य प्रतिनिधियों को पंचायत मैं सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी देना था। प्रशिक्षण के निर्धारित विषय थे राजस्व स्रोत, पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस डिजिटल साक्षरता। उपयोक्त विषयों पर मास्टर ट्रेनर पुष्पा चौहान और प्रेमा बिष्ट द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। आए हुये सभी प्रतिनिधियों का नोडल अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया