उत्तर प्रदेश ATS ने खंगाल डाला सीमा हैदर का इतिहास चौकाने वाले तथ्य सामने आए

Slider उत्तराखंड देश विदेश

प्यार का जुनून बताने वाली सिमा हैदर @UPATS के घेरे में । दो दो देशों की सरहदें हैं लॉन्ग कर पहुंची भारत के उत्तर प्रदेश में सीमा हैदर के मामले में अब बड़े खुलासे होते हैं नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर अब कई तरह के नए खुलासे होते जा रहे हैं। सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी कर दी है। जिसके बाद उसका एक नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आया है। जिस पर सीमा का फोटो लगा हुआ साथ ही इसके अलावा सीमा हैदर से दो पासपोर्ट भी मिले हैं। इससे उसकी यात्रा का पूरा विवरण पता किया गया है। जिसमें बताया गया है कि सीमा हैदर भारत आने से पहले नेपाल भी जा चुकी है। इसके अलावा भी ATS की टीम ने सीमा हैदर को लेकर कई और बड़े खुलासे किये हैं।

सीमा हैदर के पास से दी पासपोर्ट भी मिले हैं। जिनकी पहचान पत्र सीमा हैदर से मिला है उसका नंबर 4520573284426 है। सीमा हैदर से उसके नाम से जारी दो पासपोर्ट भी मिले हैं, जिनमें उसकी जन्मतिथि 01/01/2002 बताई गई है। तो वही दूसरे पासपोर्ट पर भी यही जन्मतिथि लिखी पाई गई है, दोनो पासपोर्ट पाकिस्तान के खैरपुर के पते पर बनवाया गया था।जानकारों के मुताबिक बताया गया है कि सीमा हैदर इससे पहले भी 10 मार्च 2023 को नेपाल आई थी, शारजहां से वो नेपाल पहुंची थी, जहां उससे मिलने सचिन भी पहुंचा था। यहां दोनों एफ हफ्ते तक विनायक होटल में ठहरे थे, जहां से सीमा वापस पाकिस्तान को चली गई थी।

सीमा हैदर को लेकर जासूसी के कई आरोप भी लग रहे हैं। जिसके बादसवाल ये है भी उठता हैं कि आखिर क्यों उत्तर प्रदेश पुलिस को सीमा हैदर के जासूस होने पर शक है ? हुआ कुछ ऐसा की कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस की तरफ से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि कैसे पाकिस्तान में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिन्दू लड़की बनकर हिंदुस्तान में भारतीय सेना, पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी और उनके परिवार व अन्य लोगों से दोस्ती कर, उन्हें प्यार के झांसे में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की जाती है, ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ फर्जी महिलाओं के प्रोफाइल की जानकारी देकर यूपी पुलिस ने आगाह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *