Big Breaking: डोईवाला से नवनिर्वाचित विधायक बृज भूषण गैरोला का बड़ा बयान

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

उत्तराखंड के चुनाव मतगणना के समाप्त होते ही। उत्तराखंड की सत्ता में एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। परंतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी विधानसभा सीट खटीमा से हारने के बाद अब भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इसी बीच चर्चा है कि सीएम धामी को ही  मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। तो वही, मुख्यमंत्री धामी के साथ ही कई और नाम की चर्चाएं चल रही है जिन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी बृज भूषण गैरोला डोईवाला विधानसभा सीट से प्रचंड वोटों से चुनाव जीत कर आये है जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भाजपा आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनती है तो वह अपनी डोईवाला विधानसभा सीट छोड़ने के लिए तैयार है।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विधानसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ा है लिहाजा अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें 6 महीने के भीतर किसी विधानसभा का सदस्य बनना होगा। लिहाजा, बृज भूषण गैरोला ने इस बात पर जोर दिया है कि अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे यह निर्णय आलाकमान को लेना है लेकिन अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर सहमति बनती है तो वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ देंगे। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट रही डोईवाला से अपने करीबी ब्रिज भूषण गैरोला के लिए टिकट की पैरवी की थी यही वजह है कि भाजपा संगठन ने बृज भूषण गैरोला को डोईवाला विधानसभा सीट से टिकट दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *