#Uttarakhand Election 2022: एक्शन में कांग्रेस बगावती तेवर दिखाने वाले 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया

Slider Wildlife राजनीति

देहरादून:
उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बगावती तेवर दिखाने वाले 10 समर्थकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यही नहीं पहले भी कांग्रेस पार्टी ने एक पूर्व कैबिनेट मंत्री व पांच पूर्व विधायकों समेत 20 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं की थी। अब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने मीडिया को बताया कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं को शक्ति से निपटाया जाएगा।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग से कांग्रेस और भाजपा समेत कई दल खुश हैं वही अभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे कई दल अपना झंडा बुलंद करे हुए हैं वही वहीं कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर भितरघात कर रहे समर्थकों को चुन-चुन कर पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है यही नहीं इससे पहले भी पूर्व कैबिनेट मंत्री पांच पूर्व विधायकों समेत 20 अन्य नेताओं को पार्टी से धक्का देकर बाहर कर दिया है बात करें उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी और रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कार्यवाही करते हुए रुद्रप्रयाग से 10 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया , जिसमें काली चरण रावत, नरेंद्र सिंह चौहान, चैन सिंह पवार, रणवीर सिंह गुसाईं, नीरज डंगवाल, विशाल रावत, मकरबा बैरवण, भारत भूषण कठैत, विक्रम नेगी व सुनील नौटियाल के नाम निष्कासन पत्र भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *