Big Breaking : निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां, राज्य में बर्फवारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए

Slider उत्तराखंड

*देहरादून*

निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां,14 फरवरी को होना है प्रदेश में मतदान ।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाता 81 लाख 72 हजार 173 है, राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995 है वही राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890 है।

राज्य में बर्फवारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए:

उत्तरकाशी से 1, चमोली से 9, पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये जायेंगे । राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 हजार 471 है

राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2 हजार 602

राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869

राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697

राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156

राज्य में सखी पोलिंग बूथ 101

राज्य में सबसे ज्यादा वोटर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर नगला इमरती पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं , उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट में गढ़ी नेगी पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं

राज्य में सबसे कम वोटर पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में ढिकाला बूथ में 14 वोटर हैं

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथ

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है, पैदल मार्ग 20 किमी है

धारचुला विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथ कनार पिथौरागढ़ से 80 किमी पैदल 18 किमी है

पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कलाप पोलिंग बूथ उत्तरकाशी से 80 किमी और पैदल 13 किमी खड़ी चढ़ाई में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *