लाल डायरी राजस्थान में चुनावी मुद्दा बनी

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

राजस्थान में तीन माह बाद चुनाव होने है । जिसे लेकर भाजपा व कांग्रेस दो ही एक दूसरे पर हमलावर है। अब राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के अपनी ही सरकार को घेरने के बाद उनकी लाल डायरी चुनावी मुद्दा बनती जा रही है । पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी ले जाने व सदन से बाहर किए जाने के बाद उनके हाथ से लाल डायरी छीनने की घटना अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है । जिसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा “मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में ‘लाल डायरी’ पर भाषण दिया हैं । प्रधानमंत्री के पद की एक बड़ी गरिमा होती है। देश भर में आईटी, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। क्या वे उनसे ‘लाल डायरी’ के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकते ?…क्या वे इतने परेशान हैं? राजस्थान को निशाना बनाया जा रहा है – कि यहां अत्याचार है, कि यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है। राजस्थान में सबसे ज्यादा छापे पड़े हैं। तीन महीने में चुनाव होने हैं। वे परेशान हैं क्योंकि वे लोगों का मूड देख सकते हैं।” इसलिए, वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ‘लाल डायरी’ उनमें से एक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *