हिमाचल में आई आपदा में 57 लोगों की मृत्यु , सीएम सुक्खू ने केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की

Slider उत्तराखंड देश राजनीति विदेश सरकारी योजना

हिमाचल / शिमला 

हिमाचल में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में नदियों में आई बाढ़ से हालत खराब हो गए हैं। वही कई इलाकों में बादल फटने से भी जान माल को नुकसान पहुंचा है। इस आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम सुक्खू को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू से बात की और हिमाचल में आई आपदा की जानकारी ली । हिमाचल में बड़ी नदियां सतलुज और ब्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हिमाचल के कुल्लू, शिमला और मनाली में हालत बहुत खराब नजर आ रहे है। प्रदेश में कई जगह पर हाईवे व सड़के ध्वस्त हो गई हैं जिस कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटने से कई जगह पर्यटक फंस गए हैं। राहत बचाव के लिए राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीम तैनात की गई हैं।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल की जनता से कहा है कि “मैं 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध हूं , मेरा टेलीफोन 24 घंटे इस आपदा से निपटने के लिए आपके लिए खुला रहेगा । प्रदेश में आई आपदा की इस घड़ी में मैं सभी विधायकों से फिर एक बार अनुरोध करता हूं कि वो अपने विधानसभा के क्षेत्रों में रह कर उन लोगों की सहायता करें जिन पर विपदा आई है । आपदा के इस बुरे समय पर उसमें उनका सहयोग करें व नुकसान की भरपाई के लिए जनता के साथ सहयोग करें ।

अब तक हिमाचल में आपदा में मरने वालों की संख्या 54 हो गई हैं वही सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुए अस्पतालों में घायलों को हर सम्भव उपचार के लिए सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

हिमाचल में लगातार भारी बारिश से आई बाढ़ से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 100 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। वही प्रदेश में आई इस आपदा में राज्य को करीब पांच हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट करते हुए कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रदेश में आई आपदा के कारण हुए नुकसान को लेकर बातचीत की हई हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपदा के कारण हुए जान-माल के बड़े नुकसान से अवगत कराया गया हैं। केंद्र सरकार से प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान से उबरने के लिए तत्काल विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की और इस स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की । हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और हिमाचल प्रदेश को पहले से भी अधिक मजबूत प्रदेश बनाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *