अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए पौड़ी मुख्यालय में उमड़ा जन सैलाब

Slider उत्तराखंड

पौड़ी :

पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा की अगुवाई में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए बीते शनिवार को पौड़ी डीएम कार्यालय में जन सैलाब उमड़ा जिनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। वनतरा रिसोर्ट में रिसेप्सनिस्ट के पद पर कार्य कर रही ग्राम श्रीकोट की अंकिता भण्डारी उम्र 19 वर्ष 18.09.2022 को रिर्सोट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर, एवं अंकित गुप्ता द्वारा हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। सामाजिक संगठनों एवं मीडिया कर्मीयों द्वारा लगातर इस सम्बन्ध में दबाव बनाया गया जिसके फलस्वरूप आज सातवें दिन आज अंकिता का शव नहर से बरामद हुआ। महेन्द्र राणा ने कहा जब तक पहाड की बेटी अंकिता भण्डारी के हत्यारों को फांसी की सजा नही मिलती तब तक हम चुप नही बैठेंगे। यह हमारी अस्मिता प्रशन है। इस बीच भीड ने भी अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने के नारे लगाये। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी पौडी गढवाल को ज्ञापन भी दिया गया। इस अवसर पर कनिष्क प्रमुख कल्जीखाल अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत विवेक नेगी, अजय पटवाल प्रधान दिबई, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख महेन्द्र सिंह मवाणा,  पूर्व क्षेत्र पंचायत जयकृत थपलियाल, अनुराग नेगी, भारत भूषण, दीपक असवाल एवं अन्य बुजुर्ग युवा मातृशक्ति ने धरना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *