पहलवानों का बड़ा एलान सभी मेडल आज हरिद्वार में गंगा माँ में प्रवाहित करेंगे

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

 

पहलवानों का बड़ा बयान
‘आज गंगा में बहा देंगे मेडल’, जंतर-मंतर से उठाए गये सभी पहलवान, अब इंडिया गेट में देंगे धरना

धरने पर बैठे पहलवानों ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं। क्योंकि वह देश की गंगा माँ हैं जिसका पानी पवित्र है और हम गंगा को धार्मिक माँ मानते हैं। इतनी ही पवित्रता से हमने जी जान से मेहनत कर इन मेडलों को देश के लिए हासिल किया था । हमारे ये सब मेडल सारे देश के लिए पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र पावनी गंगा माँ ही है।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का बड़ा बयान दिया है। पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एलान करते हुए कहा है कि ”इन मेडलों को हम गंगा माँ में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र उसका पानी है उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को देश के लिए हासिल किया हैं ।

पहलवानों ने अपने बयान में कहा कि 28 मई को जो हुआ वह आप सबने देखा, पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या व्यवहार किया ? हम सङको बड़ी बर्बरता से गिरफ्तार किया गया था। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे । हमारे धरना स्थल को दिल्ली पुलिस ने तहस नहस कर दिया गया । दूसरे दिन गंभीर मामलों में हम FIR दर्ज कर दी गई है। क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध किया है? दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है।

साथ ही पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने का फैसला किया है।
पहलवानों ने कहा की हमारे जीते हुए मेडल हमारी जान शान हैं और हमारी आत्मा हैं भी हैं। इनको गंगा जी में बह देने के बाद हमारे जीने का भी कोई लक्ष्य नहीं रह जाता है । इसलिए हम अब इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की स्थल है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान देदी थी। हम उनके बराबर तो पवित्र तो नहीं हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी।

पहलवानों कहना है कि अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और अब हमारी बारी है। अब जनता को सोचना होगा कि वह अपनी देश की बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ। आज शाम 6 बजे सभी पहलवान हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इस महान देश के हम सदा आभारी रहेंगे सभी पहलवान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *