आंगनबाड़ी केंद्र में मधुमक्खी के हमले से मां का आँचल भी नहीं बचा पाया पांच वर्षीय ऋषभ की जान

Slider उत्तराखंड देश

छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के एक आंगनबाड़ी केंद्र मे बीते 9 अगस्त को मधुमक्खी के हमले से घायल 5 वर्षीय छात्र ऋषभ की आज दर्दनाक मौत हो गई। आंगनबाड़ी के अंदर छत्ता बनाकर रह रहे मधुमक्खी ने दो बच्चों पर हमला कर दिया। छात्र ऋषभ की मां ने दौड़कर बच्चे को मधुमक्खी के हमले से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गई। जहां आन इलाज के दौरान ऋषभ की मृत्यु हो गई। तो दूसरे बच्चा का इलाज जारी है । मामला गौरेला के दौजरा गांव का है। परिजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें एक 5 साल के बच्चे की जान चली गई। मामला गौरेला विकासखंड की दौजरा गांव के ऊपरपारा आंगनवाड़ी का है। जहां आंगनबाड़ी के टॉयलेट के अंदर खतरनाक मधुमक्खियों का एक बड़ा छाता मौजूद था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहित विभाग ने अनदेखी करते हुए उसको उसी के हाल में छोड़ दिया था। धीरे-धीरे मधुमक्खी का छाता लगभग 2 फीट बड़ा हो गया ।

माँ का आँचल भी नहीं बचा पाया ऋषभ की जान 

आंगनबाड़ी के सामने थोड़ी ही दूर पर मौजूद मां ने अपने बेटे ऋषभ की चीख पुकार सुनी तो बेटे को बचाने मां दौड़ पड़ी और खुले हाथों से ही बच्चे को उठाकर अपने आंचल में मधुमक्खियां हटाकर उसे छुपा लिया । इस दौरान मधुमक्खियों ने उसकी मां को भी काटा पर मां बच्चे को किसी लेकर भाग गई। घायल ऋषभ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *