मणिपुर के सीएम एन.बीरेन सिंह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

कई महीनों से देश के मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरने सिंह ने बड़ा बयान देते हुए हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने गुरुवार 24 अगस्त को मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें सुनने के बाद राज्य में शांति है।

समाचार एजेंसी एएनआई ( ANI ) के मुताबिक उन्होंने कहा है कि “हम हर समय उनकी सलाह लेते हैं। संसद में पीएम मोदी और अमित शाह के बयान सुनने के बाद मणिपुर में शांति है। मणिपुर के विस्थापित लोगों के पुनर्वास और निपटान के लिए यह नियमित काम है। हम यहां गृह मंत्री की सलाह लेने के लिए हैं।”

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का बयान 

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम बीरेन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वह लद्दाख में हैं तो उन्हें लद्दाख के बारे में बोलना चाहिए।  उन्होंने कहा की “लद्दाख में रहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के बारे में क्या सोचा ? अगर आप लद्दाख में हैं तो लद्दाख के बारे में बोलें सोचे। मणिपुर में आज जो हालात है वह सब कांग्रेस पार्टी की देन है। प्रदेश की जनता की जिंदगियों पर राजनीति नहीं की होनी चाहिए ।

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह मिले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 

समाचार एजेंसी पीटीआई ( PTI ) के मुताबिक सीएम एन. बीरेन सिंह ने बीते गुरुवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें मणिपुर की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। वही सूत्रों के मुताबिक उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर में हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए सरकार के कदमों की भी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान सीएम एन. बीरेन ने मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान सीएम एन. बीरेन सिंह के साथ मणिपुर के कई मंत्री भी शामिल थे। सीएम इन.बीरेन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने से पहले कहा था कि, ‘‘ हम गृहमंत्री की सलाह लेने दिल्ली आये हैं।’’ केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम एन. बीरेन सिंह की ये मुलाकात 29 अगस्त को हो होने वाले मणिपुर विधानसभा के एक दिवसीय सत्र से पहले हुई है।

Note: File Photo

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *