एमपी के सीएम शिवराज सिंह मिलेंगे पीड़ित परिवार से

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

भोपाल: 

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 6 जुलाई गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर पीड़ित परिवार से मिलेंगे। आपको बता दें हाल ही में हुई मध्य प्रदेश में शर्मनाक घटना जो सीधी जिले में पेशाब करने की घटना हुई उस पीड़ित आदिवासी युवक और उनके परिवार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात करेंगे। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता व मंत्री के पूर्व प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर बुधवार को कार्रवाई हुई ।

आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ धारा 294 जिसमे अश्लील भाषा का उपयोग करना, 504 शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के तहत एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलवा कर गिराने की कार्रवाई की गई। इसे लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। आपको बता दें की मध्यप्रदेश के सीधी जिले के वायरल वीडियो पर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आरोपी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *