ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा के बालासोर के अस्पतालों में क्यों लगी स्थानीय लोगों की कतार ?

Slider Video उत्तराखंड देश राजनीति संस्कृति

उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद जहां सोशल मीडिया में विपक्ष इस हादसे को लेकर तुरंत रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने लगी तो वही मोदी सरकार को घरते हुए तरह-तरह के वीडियो और पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। वहीं कई लोग इसी तरह के हादसे के बाद भारतीय रेल के वीडियो और फोटो डालकर भारतीय रेल के प्रति अपनी भड़ास निकाल रहे हैं ।

इसी बीच हम आपको लिए चलते हैं एक ऐसे वीडियो की तरफ जब उड़ीसा के बालासोर में बीते शुक्रवार शाम को यह हादसा हुआ तब घायलों की मदद के लिए वहां के स्थानीय निवासी एक सच्चे भारतीय की मिसाल पेश करते नजर आए । ट्रेन हादसे की खबर सुन ओडिशा के बालासोर के स्थानीय लोगों व आसपास के गांव से युवाओं की भीड़ घायलों की मदद के लिए बालासोर के अस्पतालों में रक्तदान के लिए उमड़ पड़ी । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बहुत कम देखा गया jagritimedia.com का एक ही लक्ष्य है, की समाज में उस अच्छाई के आईने को दिखाना जो हमारे देश की एकता को दर्शाता हो ।

उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में घायलों की बढ़ती संख्या को देख स्थानीय युवाओं ने अपने भारतीय होने का फर्ज अदा किया। एक ही रात में बालासोर के अस्पतालों में 3000 यूनिट रक्तदान किया गया जो देश की एकता व अखंडता को दर्शाता है । की किस तरह सूख दुख में भारत की जनता एक दूसरे के लिए हर समय खड़ी रहती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *