27 जुलाई को पीएम मोदी का राजस्थान के सीकर में चुनावी शंखनाद

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

राजस्थान में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान में भाजपा का एजेंडा कुछ इस तरह रहेगा जिनमें विदेश और देश की बातें रखने की पूरी तैयारी की गई है। राजस्थान में पहले से ही भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की भी तैयारी कर रही है। जिसमें विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैलियों में प्रदेश के साथ ही देश को भी एक संदेश दिया जा सके। खास तौर पर किसानों और जवानों पर पूरा फोकस किया जाएगा। राजस्थान के सीकर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जन मानस को जुटाने की तैयारी की जा रही है।

माना जा रहा है की किसानों के खाते में एक मुश्त धनराशि भी भेजी जाएगी साथ ही जाटों को बड़ा एक संदेश देने की पूरी तैयारी में है। राजस्थान के सीकर में पीएम की जनसभा को लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वही भाजपा संगठन महामंन्त्री चंद्रशेखर ने इस पीएम की इस जनसभा को लेकर बैठक भी ली है। वही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी नेताओं ने भी अपने अपने स्तर पर बड़े पैमाने पर काम करना भी शुरू कर दिया है। पीएम मोदी की इस जनसभा में भाजपा किसानों में एक नई ऊर्जा भरने की तैयारी में है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के सीकर में 27 जुलाई को जनसभा करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियों को लेकर राजस्थान भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सीकर पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही उन्होंने जिला स्टेडियम में जनसभा पांडाल की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया । संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि पीएम मोदी ने अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में देश की विदेशों में अहम पहचान बनाई है। इंग्लैण्ड जैसे विकसित देश आज अर्थव्यवस्था के मामले में भारत से पीछे हो गए हैं। देश के युवाओं को अपने निजी हितों से आगे बढ़ कर देश के पुर्ननिर्माण, स्वावलंबन और आत्मनिर्भता की दिशा में एक मिशन के रूप में काम करना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण और धारा 370 समाप्त करना यह साबित करता है कि देश मजबूत हाथों में है। युवाओं पर भाजपा का पूरा फोकस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *